किम जश्न मनाने के लिए आयोजित कॉन्सर्ट में हुए शामिल

Kim Jong Un at concert feting missile test
[email protected] । Jul 11 2017 3:53PM

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन देश की पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का जश्न मनाने के लिए आयोजित हुए कॉन्सर्ट में शामिल हुए और पॉप म्यूजिक का आनंद उठाया।

तोक्यो। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन देश की पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का जश्न मनाने के लिए आयोजित हुए कॉन्सर्ट में शामिल हुए और पॉप म्यूजिक का आनंद उठाया। कॉन्सर्ट में मोरानबोंग बैंड ने प्रस्तुति दी जिसमें सभी कलाकार महिलाएं हैं। बैंड को प्रस्तुति का मौका देने का उद्देश्य किम की सत्ता के ‘‘उदार’’ चेहरे को दिखाना था।

उत्तर कोरिया ने चार जुलाई को ह्वासोंग-14 के परीक्षण के जश्न में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। माना जा रहा है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल में अलास्का और संभावित रूप से उससे आगे तक मार करने की क्षमता है। खचाखच भरे इस कॉन्सर्ट में नृत्य प्रस्तुति भी हुई। उत्तर कोरियाई टेलीविजन पर सोमवार को दिखाई गई वीडियो क्लिप्स में लोग लगातार किम के लिए तालियां बजाते नजर आ रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़