लेबर पार्टी ने ब्रेग्जिट पर दूसरे जनमत संग्रह का समर्थन करने की बात कही

labor-party-says-to-support-second-referendum-on-brexit
[email protected] । Feb 26 2019 3:12PM

इसने कहा कि यदि योजना खारिज हो जाती है तो वह यूरोपीय संघ की सदस्यता के संबंध में दूसरे जनमत संग्रह से संबंधित संशोधन का समर्थन कर सकती है।

 शर्म अल शेख। ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने कहा है कि वह ब्रेक्जिट के मुद्दे पर दूसरे जनमत संग्रह का समर्थन कर सकता है। पार्टी का यह बयान तब आया है जब यूरोपीय संघ ने ब्रिटेन को संघ से बाहर करने की 29 मार्च की समयसीमा को स्थगित करने के द्वार खोल दिए हैं। ब्रेग्जिट के मुद्दे पर ब्रिटेन आपस में बंटा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेक्जिट सौदे को लेकर मतदान 12 मार्च तक होगा: टेरेसा मे

विपक्षी लेबर पार्टी ने सोमवार को कहा कि यह ब्रेक्जिट पर अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी जो ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का आह्वान करता है। इसने कहा कि यदि योजना खारिज हो जाती है तो वह यूरोपीय संघ की सदस्यता के संबंध में दूसरे जनमत संग्रह से संबंधित संशोधन का समर्थन कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर ‘दूसरी योजना’ की पेश

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने सोमवार को शर्म अल शेख में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि वह अब भी समय पर ब्रेक्जिट करा सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़