दोस्त को 40 मिनट में मारा 107 बार चाकू, प्राइवेट पार्ट भी काटा और आंख भी निकाली, जानें क्रूर अपराध के पीछे की वजह
20 साल के लुईस एशडाउन नाम के एक किशोर ने अपने दोस्त मार्क विलियम्स को एक जंगल में पार्टी करने के लिए बुलाया। लड़ने ने 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार अपने दोस्त के अलग-अलग अंगों पर चाकू से वार किया और दोस्त का प्राइवेट पार्ट भी चाकू से काट दिया।
वुडलैंड में एक टीनएज लड़के ने थिएटर में हॉरर फिल्म देखने जाने से पहले अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़ने ने 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार अपने दोस्त के अलग-अलग अंगों पर चाकू से वार किया और दोस्त का प्राइवेट पार्ट भी चाकू से काट दिया। उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी किशोर लड़के ने चाकूओं से मारने के बाद अपने दोस्त की आंखें भी निकाल ली और इस पूरी वारदात को अंदाम देते वक्त अपने फोन से इसके सात वीडियो भी बनाएं।
इसे भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस से PM मोदी करेंगे मुलाकात, महामारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा
20 साल के लुईस एशडाउन नाम के एक किशोर ने अपने दोस्त मार्क विलियम्स को एक जंगल में पार्टी करने के लिए बुलाया। एशडाउन ने विलियम्स को कॉल करके कहा कि वह आज किसी खुली जगह में शराब और अच्छा खाना खाकर पार्टी करना चाहते है। उसमें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मार्क विलियम्स को बुलाया। दोनों की दोस्ती 6 महीने पहले ऑनलाइन हुई थी। एशडाउन की पार्टी में शामिल होने के लिए मार्क विलियम्स ईस्ट ससेक्स के उकफील्ड के पास एक जंगली इलाके में आया। लुईस एशडाउन पूरी तैयारी के साथ मार्क विलियम्स का इंतजार कर रहा था। उसने विलियम्स के लिए कई तरह की शराबें और अच्छा खाना मंगाया था। लुईस एशडाउन ने विलियम्स को खूब शराब पिलाई और जब विलियम्स पूरी तरह से नशे में डूब गया फिर लुईस एशडाउन ने बड़ा सा चाकू निकाला और विलियम्स पर ताबड़तोड़ बार कर दिया। 40 मिनट पर वह चाकू से अपने दोस्त के शरीर को गोदता रहा। उनके शरीर के कई अंगों पर उनसे बहुत ही बुरी तरह से वार किया था।
इसे भी पढ़ें: खंडवा लोकसभा में मतदान का किया बहिष्कार, प्रशासन में मच गया हड़कंप
लुईस एशडाउन ने 30 मई की तड़के ईस्ट ससेक्स के उकफील्ड के पास इस घटना को अंजाम दिया। 1 जून से विलियम्स की गुमशुदगी की परिवार ने शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस को आसानी से पता चल गया कि विलियम्स की हत्या कर दी गयी है। लुईस एशडाउन की गिरफ्तारी की गयी। क्राउन कोर्ट के एक न्यायाधीश ने गुरुवार को कहा कि एशडाउन को रिहाई के लिए विचार किए जाने से पहले कम से कम 27 साल तक उसे जेल में रहना पड़ेगा। नॉर्मन्सलैंड, फेयरवार्प के एशडाउन ने 23 अगस्त को पिछली सुनवाई में हत्या और एक आक्रामक हथियार रखने के लिए दोषी ठहराया। माना जा रहा है कि लुईस एशडाउन अपराधिक फिल्मों से काफी प्रभावित था। वह किसी हत्या को खुंखार अंदाम देने चाहता । कोर्ट मे उसने हत्या की कोई वजह नहीं बताई।
अन्य न्यूज़