खंडवा लोकसभा में मतदान का किया बहिष्कार, प्रशासन में मच गया हड़कंप

Khandwa lok sabha seat
Suyash Bhatt । Oct 30 2021 11:34AM

बागली विधानसभा के ग्राम सिन्द्राणी के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क नहीं होने की वजह से मंडी जाने के लिए लंबा घूम कर जाना पड़ता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा के उपचुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ और एडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। और साथ ही साथ ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाइश दे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल में उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 

दरअसल बागली विधानसभा के ग्राम सिन्द्राणी के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क नहीं होने की वजह से मंडी जाने के लिए लंबा घूम कर जाना पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

वहीं इसके अलावा ग्रामीणों की मांग है कि जिनका नाम पीएम आवास सूची में नहीं जोड़ा गया है, उनका नाम भी जोड़ा जाए। इन्हीं मांगों को लेकर आज यानी शनिवार को मतदान का बहिष्कार कर दिया।

इसे भी पढ़ें:राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू 

दरअसल मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट और एक लोकसभा सीट खंडवा के लिए आज यानी शनिवार को उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव को 2023 के विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़