यूक्रेन की सीमाओं पर वाहनों की मीलों लंबी कतार

प्रतिरूप फोटो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 27 2022 7:34AM
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने शनिवार को कहा कि अब तक लगभग एक लाख बीस हजार लोगों ने यूक्रेन से भागकर पोलैंड तथा अन्य पड़ोसी देशों में शरण ली है।
मेडिक (पोलैंड| यूक्रेन से बाहर निकलने वाली सड़कों पर वाहनों की मीलों लंबी कतारें लगी हैं और हजारों लोग रूस के हमले से बचने के लिए पड़ोसी देशों में भाग रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने शनिवार को कहा कि अब तक लगभग एक लाख बीस हजार लोगों ने यूक्रेन से भागकर पोलैंड तथा अन्य पड़ोसी देशों में शरण ली है।
सबसे ज्यादा संख्या में शरणार्थी पोलैंड पहुंच रहे हैं जहां पहले से ही 20 लाख यूक्रेनी लोग काम करने के वास्ते रह रहेहैं।
पोलैंड की सरकार ने शनिवार को कहा कि पिछले 48 घंटे में ही एक लाख से अधिक यूक्रेनी लोग सीमा पार कर पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़