न्यू कैलेडोनिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

Magnitude 6.8 earthquake hits near New Caledonia
[email protected] । Oct 31 2017 11:06AM

न्यू कैलेडोनिया के तट पर आज 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी नौमिया से 253 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई पर था।

सिडनी। न्यू कैलेडोनिया के तट पर आज 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन भूकंप वैज्ञानिकों की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप का केंद्र राजधानी नौमिया से 253 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई पर था।

‘पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर’ ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। विशेषज्ञों ने बताया कि झटके महसूस किए गए और नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है। ‘जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया’ के भूकंप वैज्ञानिक जोनाथन बाथगेट ने कहा, ‘‘वह (भूकंप का केंद्र) नौमिया से थोड़ा दूर था लेकिन उसके पास कुछ छोटे द्वीप हैं जहां झटके निश्चित रूप से महसूस किए गए होंगे।’’ उन्होंने बताया कि इससे नुकसान होने की कोई संभावना नहीं है। इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह भूकंप की दृष्टि से एक सक्रिय क्षेत्र है। न्यू कैलेडोनिया ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ का हिस्सा है। ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ प्रशांत क्षेत्र के आसपास का वह हिस्सा है जहां भूगर्भीय हलचलों की वजह से अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी फटते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़