पाकिस्तान में शेर के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

lion attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगौधा शहर मेंसरकार के उद्यान एवं बागवानी प्राधिकरण (पीएचए) ने एक लोक मेला आयोजित किया था, जहा मंगलवार को यह घटना हुई।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शेर ने उसके साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक सप्ताह पहले ही इसी प्रांत के एक चिड़ियाघर में चार शेरों ने एक व्यक्ति को नोंच-नोंच कर मार डाला था।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगौधा शहर मेंसरकार के उद्यान एवं बागवानी प्राधिकरण (पीएचए) ने एक लोक मेला आयोजित किया था, जहा मंगलवार को यह घटना हुई।

पुलिस के मुताबिक, घायल व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अमीन के रूप में हुई है, जिसे शेर उस वक्त उठा कर ले गया, जब वह जानवर के काफी करीब पहुंच गया था। पुलिस ने बताया कि अमीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मेला रद्द कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़