सभी समुदायों शांति से रह सके, ऐसा समृद्ध देश बनाएंगे: श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे

may-all-communities-live-in-peace-create-such-a-prosperous-country-says-rajapaksa
[email protected] । Jan 1 2020 5:33PM

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नववर्ष में कहा कि वह एक ऐसे समृद्ध देश का निर्माण करेंगे जहां सभी समुदाय शांति से रह सकें। उन्होंने कहा कि देश को एक मजबूत और गतिशील अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो राष्ट्रवादी आकांक्षाओं को प्राथमिकता दे। ऐसी अर्थव्यवस्था जो स्वतंत्रता के लिए हमारे संकल्प को मजबूत करे।

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नववर्ष के अपने संदेश में कहा कि वह एक ऐसे समृद्ध देश का निर्माण करेंगे जहां सभी समुदाय शांति से रह सकें। पूर्व रक्षा मंत्री राजपक्षे ने पिछले साल 18 नवम्बर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें: धमकी के बावजूद ट्रम्प ने की तानाशाही की तारीफ, कहा- जुबान के पक्के इंसान हैं किम जोंग

राजपक्षे ने एक बयान में कहा कि नयी सरकार अपने देश से प्यार करने वाले लोगों की एकता का प्रतीक है। हम किसी भी ताकत को लोगों की अपेक्षाएं पूरी करने की राह में बाधा नहीं बनने देंगे। एकमात्र लक्ष्य ऐसा अनुकूल माहौल बनाना है जहां लोग शांति एवं सद्भाव से रह सकें।

इसे भी पढ़ें: इराक दूतावास पर हमले के बाद 750 सैनिक भेजेगा अमेरिका: पेंटागन

राष्ट्रपति ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि वह एक ऐसे समृद्ध देश का निर्माण करेंगे जहां सभी समुदाय शांति से रह सकें। उन्होंने कहा कि देश को एक मजबूत और गतिशील अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो राष्ट्रवादी आकांक्षाओं को प्राथमिकता दे। ऐसी अर्थव्यवस्था जो स्वतंत्रता के लिए हमारे संकल्प को मजबूत करे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़