ट्रंप के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी मेगन मर्केल

megan-merkel-will-not-attend-the-event-to-be-held-for-the-reception-of-trump

डचेस ऑफ ससेक्स जब अमेरिका में एक अभिनेत्री के तौर पर सक्रिय थीं तब उन्होंने 2016 में एक अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम में साक्षात्कार में ट्रंप को ‘‘नारीद्वेषी’’और ‘‘बांटनेवाला’’ बताया था।

लंदन। ब्रिटेन की अगले महीने राजकीय यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा दिये जाने वाले निजी भोज में डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल शामिल नहीं होंगी। यह घोषणा बकिंघम पैलेस ने शनिवार को की। राजकुमार हैरी के पहले बच्चे को इस महीने के शुरू में जन्म देने वाली 37 वर्षीय मर्केल तीन जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों में अन्य शाही सदस्यों के साथ शामिल नहीं होंगी। डचेस ऑफ ससेक्स जब अमेरिका में एक अभिनेत्री के तौर पर सक्रिय थीं तब उन्होंने 2016 में एक अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम में साक्षात्कार में ट्रंप को ‘‘नारीद्वेषी’’और ‘‘बांटनेवाला’’ बताया था।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में सिख लड़की को स्कूल में कृपाण लेकर आने पर किया प्रतिबंधित

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया जिस दिन ब्रिटेन पहुंचेंगे उस दिन उनका स्वागत करने में महारानी के साथ उनके पुत्र प्रिंस आफ वेल्स, राजकुमार चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला मौजूद रहेंगी। उनकी यात्रा के पहले दिन एक औपचारिक स्वागत कार्यक्रम लंदन में व्हाइटहाल स्थित हार्स गार्ड्स परेड स्थल की बजाय पैलेस के उद्यान में आयोजित होगा। यह निर्णय संभवत: सुरक्षा चिंताओं के चलते लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की वरिष्ठ मंत्री एंड्रिया लीडसम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

बकिंघम पैलेस के बॉलरुम में आयोजित होने वाले शाही भोज में महारानी के अलावा द ड्यूक एंड डचेस आफ कैंब्रिज, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इसमें ब्रिटेन की नामी हस्तियों के साथ ही ब्रिटेन में सक्रिय प्रमुख अमेरिकी भी उपस्थित रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी यात्रा के पहले दिन शाही तख्त के वारिस और उनकी पत्नी के साथ चाय लेंगे। दूसरे दिन वे टेरेसा मे से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने न्यू रॉयल बेबी का नाम रखा ''आर्ची हैरिसन''

यह मुलाकात मे के प्रधानमंत्री पद छोड़ने से कुछ दिन पहले होगी। उसी दिन शाम में ट्रंप अमेरिकी राजदूत के आवास विनफील्ड हाउस में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। उक्त रात्रिभोज में चार्ल्स और कैमिला महारानी की ओर से शामिल होंगे। महारानी और चार्ल्स पांच जून को साउथसी कॉमन, पोर्ट्समाउथ में डी..डे लैंडिंग्स की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़