माइक पोम्पिओ ने बेंगलुरु में बिताए गए अपने मुश्किल दिनों को किया याद

mike-pompeo-remembers-his-hard-days-spent-in-bengaluru

इस कार्यक्रम में गूगल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई और भारत एवं अमेरिका के शीर्ष कॉरपोरेट अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पोम्पिओ 24 से 30 जून के बीच भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।

वाशिंगटन। भारत की अपनी यात्रा से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक कारोबारी के तौर पर चेन्नई एवं बेंगलुरू के अपने मुश्किल दिनों को याद किया। वह देश में एयरोस्पेस उद्योग के लिए कल-पुर्जों की बिक्री की कोशिश कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: ओमान टैंकर हमले में ईरान ने अमेरिका के आरोपों को किया खारिज

पोम्पिओ ने बुधवार को भारत विचार सम्मेलन के दौरान यह बात कही। इस कार्यक्रम में गूगल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई और भारत एवं अमेरिका के शीर्ष कॉरपोरेट अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पोम्पिओ 24 से 30 जून के बीच भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ ने ओमान की खाड़ी में तेल टैंकर हमलों के लिए ईरान को ठहराया ‘जिम्मेदार’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की दौड़ में शामिल होने से पहले उन्होंने चेन्नई और बेंगलुरू में बतौर कारोबारी कुछ समय व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़ी भारत की प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को कुछ उत्पाद बेचने की कोशिश की थी। उन्होंने भारत में कारोबार करने के अपने अनुभव को मुश्किल  बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़