मोगादिशु के समुद्र तट पर बने रेस्त्रां पर हमला, 7 मरे
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट पर बने एक रेस्त्रां में शबाब जिहादियों के हमले में सात व्यक्तियों की मौत हो गयी। मोगादिशु शहर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट पर बने एक रेस्त्रां में शबाब जिहादियों के हमले में सात व्यक्तियों की मौत हो गयी। मोगादिशु शहर के प्रवक्ता अब्दिफताह हलाने ने गुरुवार को बताया, ‘‘हमले में दो शबाब बंदूकधारियों समेत कुल नौ लोग मारे गये हैं।’’ अल कायदा से सम्बद्ध शबाब जिहादियों ने लिडो बीच के करीब स्थित बनादीर बीच रेस्त्रां में हमला किया। जिहादियों ने सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी से पहले एक कार बम विस्फोट किया। यह रेस्त्रां युवाओं एवं सरकारी अधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि गोलीबारी के दौरान रेस्त्रां से करीब 20 लोग बचकर भागने में सफल रहे।
अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि हमलावरों को मार गिराया गया है। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर कर्नल अबशिर बिशार ने सोमालिया की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को बताया, ‘‘सभी हमलावरों को मार गिराया गया है और रेस्त्रां इस समय पूरी तरह से सोमालियाई सरकार के सैनिकों के कब्जे में है।’’ बिशार ने बताया, ‘‘आतंकी हमले में नौ लोग मारे गये है, जिनमें से पांच लोग आम नागरिक है, दो सुरक्षाकर्मी और दो आतंकी हैं, जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया था।’’
उल्लेखनीय है कि इस साल के दौरान लिडो बीच इलाके में होने वाला यह दूसरा हमला है। इस इलाके में अनेक भोजनालय और बाजार है। यह कारोबारियों और सोमालियाई लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इससे पहले जनवरी के अंत में शबाब जिहादी बंदूकधारियों ने लिडो सी–फूड रेस्त्रां में घुसने से पहले एक बम विस्फोट किया था। रेस्त्रां में घुसने के बाद उन्होंने ग्राहकों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 20 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। आशंका है कि जिहादी समूह हिंसा के जरिये सितंबर और अक्तूबर में होने वाले चुनाव को बाधित कर सकता है।
अन्य न्यूज़