काबुल में मतदान केंद्रों पर धमाके, डर के साये में मतदान शुरू

multiple-blasts-hit-kabul-polling-centres
अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को मतदान केंद्रों पर कई धमाके हुए । धमाके के दौरान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे।

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को मतदान केंद्रों पर कई धमाके हुए । धमाके के दौरान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे । इसके बाद अफगानिस्तान की राजधानी के उत्तर में एक स्कूल में मतदाता भागते दिखाई दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने अन्य मतदान केंद्रों पर भी धमाकों की सूचना दी है।


यह भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं ने अगर ऑफिस मे हिजाब पहना तो देना पड़ेगा इस्तीफा!

लंबे समय बाद हो रहे संसदीय चुनावों में शनिवार को मतदान शुरू हुआ। देशभर में हजारों सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मतदान की शुरूआत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । इसके बाद टेलीविजन पर दिए भाषण में उन्होंने एक अन्य चुनाव के लिए अफगानवासियों को बधाई दी और देश के सुदूरवर्ती हिस्सों तक बैलट ले जाने के लिए सुरक्षाबलों खासतौर से वायु सेना की प्रशंसा की। स्वतंत्र निर्वाचन आयोग ने 88 लाख लोगों को पंजीकृत किया है। 

यह भी पढ़ें- खशोगी की मौत पर भड़के ट्रंप, सऊदी अरब की सफाई को किया खारिज

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़