काबुल में मतदान केंद्रों पर धमाके, डर के साये में मतदान शुरू

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को मतदान केंद्रों पर कई धमाके हुए । धमाके के दौरान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे । इसके बाद अफगानिस्तान की राजधानी के उत्तर में एक स्कूल में मतदाता भागते दिखाई दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने अन्य मतदान केंद्रों पर भी धमाकों की सूचना दी है।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं ने अगर ऑफिस मे हिजाब पहना तो देना पड़ेगा इस्तीफा!
लंबे समय बाद हो रहे संसदीय चुनावों में शनिवार को मतदान शुरू हुआ। देशभर में हजारों सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
#Kabul : Karte Naw women's polling center in Rahman Mena not open. It's 1:30 pm#AfghanElections2018 #AfghanistanElection2018 pic.twitter.com/pkuiIGdcuF
— Samira (@SamiraaSR) October 20, 2018
Arghandy district of #Kabul, Taliban avoid people to participate in #Election2018, they blocked all ways to the city Kabul. #AFG pic.twitter.com/SvQBZ8S2ZR
— زلمی افغان (@Zulmai_Afghan) October 20, 2018
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मतदान की शुरूआत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । इसके बाद टेलीविजन पर दिए भाषण में उन्होंने एक अन्य चुनाव के लिए अफगानवासियों को बधाई दी और देश के सुदूरवर्ती हिस्सों तक बैलट ले जाने के लिए सुरक्षाबलों खासतौर से वायु सेना की प्रशंसा की। स्वतंत्र निर्वाचन आयोग ने 88 लाख लोगों को पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़ें- खशोगी की मौत पर भड़के ट्रंप, सऊदी अरब की सफाई को किया खारिज
Packed polling station #Kabul “we are not afraid ! “ #AfghanElections2018 #Afghanistan pic.twitter.com/Co1sQ2Yg1W
— lyse doucet (@bbclysedoucet) October 20, 2018
अन्य न्यूज़