इमरान के खिलाफ मुनीर ने पार की साजिशों की इंतहा, क्या जेल में रची जा रही एड्स वाली साजिश?

Munir
AI Image
अभिनय आकाश । Sep 1 2025 6:23PM

अड़ियाला जेल ही बीते कई महीनों से इमरान खान के टॉर्चर की अलग अलग खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब उसी जेल में बहुत बड़ी तादाद में एचआईवी कैदियों की खबर ने पूरे पाकिस्तान में सनसनी मचा कर रख दी है।

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जहां कदम कदम पर साजिशों, फरेब और षड़यंत्रों की फसल उगाई जाती है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मुनीर की साजिशों ने तो इंतहा ही पार कर दी। पाकिस्तान की अड़ियाला जेल में बंद हैं। वहीं अड़ियाला जेल में एचआईवी कैदियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इन बढ़े आंकड़ों ने पाकिस्तान में कोहराम मचा कर रख दिया है। इसके साथ ही ये आशंका भी जाहिर होने लगी है अड़ियाला में एचआईवी की घुसपैठ मुनीर की साजिश का हिस्सा तो नहीं। अड़ियाला जेल ही बीते कई महीनों से इमरान खान के टॉर्चर की अलग अलग खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब उसी जेल में बहुत बड़ी तादाद में एचआईवी कैदियों की खबर ने पूरे पाकिस्तान में सनसनी मचा कर रख दी है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Plane Crash: पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत

अड़ियाला में एड्स पीड़ित कैदियों के हालात और खुलासे के बाद एक बार फिर इमरान खान के खिलाफ साजिश की आवाज उठने लगी है। दुनिया जानती है कि इमरान खान के खिलाफ आसिम मुनीर की साजिश किस हद तक जा पहुंची है। यहां तक की जेल में इमरान खान जिन किताबों को पढ़ रहे हैं। उन किताबों का जिक्र करके इमरान खान को मुल्क में आतंकी करार देने की कोशिश तक हो रही है। इमरान खान पर जिस जलाउद्दीन अयूबी को पढ़ने का इल्जाम लगाया जा रहा है। वो एक वक्त तुर्किए का खलीफा हुआ करता था। यहूदियों से बेहद नफरत करता था। खिलाफत आंदोलन चलाकर उसने आधी दुनिया को फतह किया। साथ ही मस्जिद अल अक्सा को फतह करने के लिए उसने 16 जंगे लड़ी। दावा किया जा रहा है कि मुनर एंड कंपनी अब इमरान खान पर आरोप लगा रही है कि वो आगे जलकर जलाउद्दीन अयूबी की तरह यहूदियों के लिए खतरा पैदा कर देंगे। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन से मिलने के लिए कूदकर भागे पाक PM शहबाज, नहीं मिला कोई भाव, 20 देशों के सामने हो गई बेइज्जती!

अब पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रावलपिंडी की केंद्रीय जेल, जिसे आमतौर पर अदियाला जेल के नाम से जाना जाता है, में एचआईवी पॉजिटिव मामलों का एक बड़ा प्रकोप सामने आया है, जहाँ 148 कैदी संक्रमित पाए गए हैं - जो अब तक प्रांत की किसी भी जेल में दर्ज की गई सबसे बड़ी संख्या है। इस चिंताजनक स्थिति ने कारागार विभाग और पंजाब एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (पीएसीपी) की गंभीर खामियों को उजागर किया है। अदियाला हाल ही में सुर्खियों में रहा है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहीं कैद हैं। हालाँकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि श्री खान को अलग-थलग रखा गया है और उन्हें अन्य कैदियों से मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है। इस समय जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं, जहाँ 1,994 कैदियों की अधिकृत क्षमता के मुकाबले 4,337 कैदी बंद हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़