इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी, पाक PM बोले- मैं सिस्टम के खिलाफ लड़ता रहूंगा

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो

विपक्षी नेता मरियम नवाज ने इमरान खान को मानसिक रूप से बीमार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। इसी बीच सुरक्षा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आधी रात को प्रधानमंत्री इमरान खान, स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक, अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हुई तो प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

इसी बीच इमरान खान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं आखिरी दम तक सिस्टम के खिलाफ लड़ता रहूंगा, भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से विदेशी साजिश का राग अलापा। वहीं दूसरी तरफ नेशनल असेंबली के बाहर कैदी को ले जाने वाली वैन खड़ी है।  

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को क्यों आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद, वायरल हो रहा है ये भाषण 

हाई अलर्ट पर सभी एयरपोर्ट

पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही कोई भी अधिकारी/नेता बिना एनओसी के देश नहीं छोड़ सकता है और कंटेनर की मदद से इस्लामाबाद के भी सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। 

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने रात 12 बजे तक सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का आदेश दिया है, क्योंकि नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने अभी तक प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी है।

वोटिंग के लिए राजी हुए स्पीकर 

नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में देरी हुई क्योंकि स्पीकर असद कैसर ने वोटिंग कराने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद नेशनल असेंबली के सचिव ने स्पीकर असद कैसद को वोटिंग कराने की सलाह दी है। जिसके कुछ वक्त के बाद स्पीकर असद कैसद वोटिंग कराने के लिए तैयार हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इमरान खान ने खुद स्पीकर असद कैसद से वोटिंग कराने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: स्पीकर ने वोटिंग कराने से किया इनकार, इस्तीफे से पहले इमरान खान ने रखी ये 3 शर्तें 

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता मरियम नवाज ने इमरान खान को मानसिक रूप से बीमार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

इमरान खान के दफ्तर की बढ़ाई गई

सुरक्षा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य सचिव ने इमरान खान की सुरक्षा को लेकर एक पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के लिए सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। प्रधानमंत्री इमरान खान की किस्मत का फैसला करने के लिए नेशनल असेंबली का एक महत्वपूर्ण सत्र शनिवार सुबह शुरू हुआ था जो कई बार के स्थगन के बाद रात 10:00 फिर से शुरू हुआ। 

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान के मंत्रियों ने घुटने टेके, सोशल मीडिया अकाउंट का बदला Bio 

खेल भावना दिखाएं इमरान खान

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान से खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इमरान खान पहले कप्तान हैं जो पिच से विकेट लेकर दौड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वह मैच हार जाएंगे। इसी के साथ बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान संसद में मौजूद नहीं हैं क्योंकि वह अपना बचाव नहीं कर सकते। संविधान के खिलाफ साजिश सफल नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़