जेल में बंद नवाज शरीफ को बॉलीवुड सिंगर मुकेश के गाने सुनाएं जाएंगे?

nawaz-sharif-should-be-provided-a-collection-of-mukesh-songs-pakistani-minister
[email protected] । Sep 15 2019 11:56AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुलाई में अमेरिका यात्रा के दौरान पाकिस्तानी समुदाय की एक सभा में कहा था कि वह स्वदेश लौटने पर यह सुनिश्चित करेंगे कि शरीफ को कोट लखपत जेल में एयर कंडिशनर या टीवी उपलब्ध नहीं कराया जाए।

लाहौर। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने शनिवार को कहा कि सरकार को यहां कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे पूर्व अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक टेप रिकॉर्डर तथा महान भारतीय पार्श्व गायक मुकेश के गीतों का एक संग्रह मुहैया कराना चाहिये। शरीफ (69) को हाई प्रोफाइल पनामा पेपर्स मामले में शीर्ष अदालत के 28 जुलाई 2017 के आदेश के मद्देनजर अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी ठहराया गया था और सात साल की सजा सुनाई गई थी। वह 24 दिसंबर 2018 से जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने दी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, कहा- नहीं रुका आतंकवाद तो होंगे टुकड़े-टुकड़े!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुलाई में अमेरिका यात्रा के दौरान पाकिस्तानी समुदाय की एक सभा में कहा था कि वह स्वदेश लौटने पर यह सुनिश्चित करेंगे कि शरीफ को कोट लखपत जेल में एयर कंडिशनर या टीवी उपलब्ध नहीं कराया जाए। रशीद ने शरीफ को एयर कंडिशनर मुहैया कराये जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, मैं नवाज शरीफ या जेल में बंद किसी अन्य नेता की एयर कंडीशनिंग सुविधा वापस लेने के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि मैं उन्हें और अन्य लोगों को मुकेश के गानों के साथ टेप रिकॉर्डर उपलब्ध कराने के पक्ष में हूं। दरअसल तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे शरीफ के करीबी लोगों के अनुसार उन्हें क्लासिक बॉलीवुड गीत पसंद हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ इमरान ने फिर उगला जहर, कश्मीरियों को भी उकसाने की कोशिश की

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़