नेपाली कांग्रेस ने स्थानीय चुनावों के लिए गठबंधन सहयोगियों से हाथ मिलाया

Nepal Congress
प्रतिरूप फोटो

देउबा ने पहले संकेत दिए थे कि ये चुनाव गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर लड़े जाएंगे। इस फैसले को लेकर असंतोष है। शेखर कोइराला धड़ा किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन के खिलाफ अड़ा हुआ है।

काठमांडू| प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रमुख सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस ने मंगलवार को अपने गठबंधन सहयोगी पुष्पकमल दहल ‘‘प्रचंड’’ की अगुवाई वाले सीपीएन-माओवादी केंद्र और माधव नेपाल की सीपीएन-यूनिफाइड सोशलाइट के साथ 13 मई को होने वाले 700 स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन करने का फैसला किया है।

सानेपा में केंद्रीय पार्टी के मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।

देउबा (74) ने पिछले साल जुलाई में प्रचंड, माधव नेपाल, जनता समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनमोर्चा के समर्थन से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत ने कहा, ‘‘आज हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में जरूरत के अनुसार और स्थानीय स्थिति को देखते हुए सत्तारूढ़ साझेदारों के साथ चुनावी गठबंधन करने का फैसला किया गया है।’’

देउबा ने पहले संकेत दिए थे कि ये चुनाव गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर लड़े जाएंगे। इस फैसले को लेकर असंतोष है। शेखर कोइराला धड़ा किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन के खिलाफ अड़ा हुआ है।

वहीं, प्रचंड और नेपाल दोनों इसके खिलाफ रहे हैं कि देउबा आगामी स्थानीय स्तर के चुनावों के लिए केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली सीपीएन-यूएमएल के साथ गठबंधन करें। महत ने कहा कि नेपाली कांग्रेस का मजबूत आधार है और वह चुनावों में जीत हासिल करने की राह पर है।

नेपाल सरकार ने इस साल फरवरी में ऐलान किया था कि सभी 753 स्थानीय ईकाइयों के लिए स्थानीय स्तर पर चुनाव एक चरण में 13 मई को होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़