MDH और Everest मसालों पर अब नेपाल ने लगाया बैन, की जाएगी सख्त निगरानी

masala
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । May 17 2024 9:52AM

नेपाल खाद्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार एमडीएच और एवरेस्ट मसाले की आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाजार में भी अब यह मसाले नहीं बिक सकेंगे। हानिकारक केमिकल है मिलने की सूचना के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है।

एवरेस्ट और एमडीएच मसाला को लेकर अब नेपाल ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं। सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब नेपाल ने भी मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन मसालों की खपत और आयात पर भी प्रतिबंध लगा है। मसालों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग इन लिया है। संभावना जताई गई है कि इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड हो सकता है। केमिकल होने की संभावना के बीच इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

नेपाल खाद्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार एमडीएच और एवरेस्ट मसाले की आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाजार में भी अब यह मसाले नहीं बिक सकेंगे। हानिकारक केमिकल है मिलने की सूचना के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है। इन मसालों में केमिकल की जांच की जा रही है। प्रतिबंध रिपोर्ट आने तक लागू रहेगा।

 

ब्रिटेन में भी जांच जारी

एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में कीटनाशक मिलने को लेकर अब ब्रिटेन ने भी सख्त कदम उठाया है। इन मसालों की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़