Nepali Congress, सीपीएन-यूएमएल ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवारों के समर्थन के लिए पत्र लिखा

Nepali Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राष्ट्रपति चुनाव में नेपाली कांग्रेस की ओर से रामचंद्र पौडेल, जबकि सीपीएन-यूएमएल की ओर से सुभाष नेमवांग उम्मीदवार बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नीत सरकार से संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद ये पत्र लिखे गये हैं।

नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल ने संसद में सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिख कर नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगा है। राष्ट्रपति चुनाव में नेपाली कांग्रेस की ओर से रामचंद्र पौडेल, जबकि सीपीएन-यूएमएल की ओर से सुभाष नेमवांग उम्मीदवार बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नीत सरकार से संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद ये पत्र लिखे गये हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार पौडेल का समर्थन करने को लेकर मतभेद होने के बाद यह घटनाक्रम हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव के लिए पौडेल (78) और नेमवांग (69) ने पिछले हफ्ते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नेपाली कांगेस के मुख्य सचिव कृष्ण प्रसाद पौडेल ने बताया कि पार्टी प्रमुख शेर बहादुर देउबा के हस्ताक्षर वाला एक पत्र सोमवार को विभिन्न दलों को भेजकर राष्ट्रपति चुनाव में उसके उम्मीदवार पौडेल के लिए वोट मांगा गया है। इसी तरह, सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस को छोड़कर सभी शेष दलों को पत्र भेजा है और अपने उम्मीदवार नेमवांग के लिए वोट मांगा है। पौडेल और नेमवांग, दोनों ही नेपाली प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़