न्यूयॉर्क ट्रक हमले के संदिग्ध ने खुद को बताया निर्दोष

New York truck attack suspect Sayfullo Saipov pleads not guilty

न्यूयॉर्क में हैलोवीन के दौरान ट्रक से लोगों को कुचलने की घटना में आरोपी व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताया है। उस पर हत्या और अन्य मामलों के आरोप हैं।

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में हैलोवीन के दौरान ट्रक से लोगों को कुचलने की घटना में आरोपी व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताया है। उस पर हत्या और अन्य मामलों के आरोप हैं। हैलोवीन की छुट्टी के दौरान 31 अक्तूबर को हुई इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। सैफुलो साईपोव अमेरिकी जिला जज वर्नन ब्रोडरीक के समक्ष पेश हुआ लेकिन उनके वकील डेविड पैट्टन ने उनका पक्ष रखा।

मूल रूप से उज्बेकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय साईपोव ने कहा था कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के नाम पर इस घटना का अंजाम दिया था। हत्या और विदेशी आतंकवादी संगठनों को सामग्री एवं अन्य संसाधन मुहैया कराने के सहित उसपर 22 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने उसे हमले के बाद गिरफ्तार किया था। इस घटना में आठ लोगों मारे गए थे और 12 अन्य लोग घायल हुए थे।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साईपोव को मौत की सजा देने की मांग की थी लेकिन न्यूयॉर्क में इस तरह की अत्यंत कठोर सजा किसी दुर्लभ मामले में ही दी जाती है क्योंकि राज्य स्तर पर मौत की सजा को समाप्त कर दिया गया है।

अमेरिका की वित्तीय राजधानी में 31 अक्तूबर को हुआ हमला 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद सबसे घातक था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़