Pakistan Attack । उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षा काफिले पर आत्मघाती हमला, नौ सैनिकों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मघाती हमला अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तानी तालिबान पर हमले का शक है। पाकिस्तान तालिबान ने 2022 के बाद से सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं।
पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने एक सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मघाती हमला अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में हुआ।
इसे भी पढ़ें: China Map Controversy । नक्शा विवाद को लेकर काठमांडू के मेयर Balen Shah ने रद्द की चीन यात्रा
अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तानी तालिबान पर हमले का शक है। पाकिस्तान तालिबान ने 2022 के बाद से सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं।
अन्य न्यूज़












