North Korea ने मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख Guterres' की टिप्पणी को अनुचित बताया

Guterres
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
उत्तर कोरिया द्वारा शनिवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण किये जाने के बाद गुतारेस ने इसकी सख्त निंदा की तथा उकसाने वाला कोई और कदम उठाने से फौरन रूकने की अपनी अपील दोहराई है।

उत्तर कोरिया ने अपने हालिया मिसाइल परीक्षण की निंदा करने, लेकिन उसके प्रति कथित अमेरिकी शत्रुता की अनदेखी करने को लेकर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर ‘‘अत्यधिक अनुचित और असंतुलित रुख’’ अपनाने का आरोप लगाया। उत्तर कोरिया द्वारा शनिवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण किये जाने के बाद गुतारेस ने इसकी सख्त निंदा की तथा उकसाने वाला कोई और कदम उठाने से फौरन रूकने की अपनी अपील दोहराई है।

गुतारेस ने एक बयान में उत्तर कोरिया से परमाणु निरस्त्रीकरण के विषय पर वार्ता बहाल करने का भी अनुरोध किया। अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के लिए उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री किम सन ग्योंग ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत खेदजनक है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव अतार्किक और तुच्छ टिप्पणी कर रहे हैं, जो लंबे समय से अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे बयानों से थोड़ा ही अलग है।’’

किम ने कहा कि उत्तर कोरिया का आईसीबीएम परीक्षण अमेरिका द्वारा इस साल की शुरूआत में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त प्रशिक्षण के लिए लंबी दूरी के बमवर्षकों को अस्थायी रूप से तैनात कर पैदा किये गये सुरक्षा खतरे का जवाब है। उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव को यह स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दे पर उनका अकारण और पूर्वाग्रह वाला रुख उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका तथा इसके समर्थकों की शत्रुतापूर्ण गतिविधियों को उकसाने वाले कारक के रूप में काम कर रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़