ब्राजील में जीका मामलों की संख्या 91,000 के पार पहुंची

[email protected] । Apr 27 2016 11:59AM

ब्राजील स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन जनवरी और दो अप्रैल के बीच जीका के 91,387 मामले दर्ज किए गए जिनमें सबसे अधिक मामले देश के सबसे कम आय वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र (30,286) से हैं।

ब्रासीलिया। ब्राजील में जीका महामारी से जुड़े मामले 91,000 से अधिक हो चुके हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि तीन जनवरी और दो अप्रैल के बीच संदिग्ध जीका के 91,387 मामले दर्ज किए गए जिनमें सबसे अधिक मामले देश के सबसे कम आय वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र (30,286) से हैं। इसके अनुसार, मच्छर जनित इस बीमारी से तीन लोगों की मौत हुई है। अनुसंधान में तेजी के बावजूद बहुत कम लोगों को इस विषाणु के बारे में पूरी जानकारी है, मसलन कि यह कितने समय तक मानव शरीर में छिपा रह सकता है, यौन संबंधों के जरिए इसका कितना खतरा है, बीमारियों की पूरी सूची और इसके कारण पैदा होने वाले विकार तथा क्या सभी तरह के मच्छर इसे प्रसारित करने में सक्षम हैं।

हाल में वैज्ञानिकों की यह आम सहमति बनी है कि नवजात शिशुओं में मस्तिष्क को गंभीर क्षति पहुंचाने वाली बीमारी माइक्रोसेफली और वयस्कों में तंत्रिका संबंधी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम समस्या का कारण जीका ही है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के कारण व्यक्ति लकवाग्रस्त हो जाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है। इस विषाणु के लिए कोई टीका या उपचार नहीं है। इससे पीड़ित अधिकतर लोगों के शरीर में खुजली, दाने या चकत्ते निकल आना, जोड़ों में दर्द या बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। बीमारी से 2,844 गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़