यूक्रेन में हुए रूसी रॉकेट हमले में ओडेसा हवाईअड्डा का रनवे क्षतिग्रस्त

Ukraine
prabhasakshi

रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाईअड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गया है। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कीव। रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाईअड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गया है। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में यूक्रेन के ‘ऑपरेशनल कमान साउथ’ ने बताया कि रॉकेट हमले के बाद ओडेसा रनवे उपयोग के लायक नहीं रह गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की नयी सरकार के खिलाफ हुई सऊदी अरब में नारेबाजी, इमरान खान सहित 150 पर केस दर्ज

यूक्रेन की समाचार समिति ‘यूएनआईएएन’ ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को कहा है। ओडेसा में विस्फोट की कई आवाज सुनी गई है। ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि रॉकेट रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे गए थे। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़