हम भूख से मर जाएंगे...ये वॉटर बम है, सिंधु जल संधि के रुकने से 'पानी-पानी' कर रहा PAK

Pakistan
@amitmalviya
अभिनय आकाश । May 23 2025 7:57PM

सीनेटर जफर ने आंकड़ों का भी हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत फसलें आईडब्ल्यूटी के कारण पाकिस्तान को मिलने वाले पानी पर निर्भर हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सभी बिजली परियोजनाएं और बांध इसी पानी पर बने हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें यह समझना चाहिए कि यह हमारे (पाकिस्तान) ऊपर लटके पानी के बम की तरह है।

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत द्वारा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित किए जाने के फैसले को लेकर पाकिस्तानी सीनेटर सैयद अली जफर ने शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से वॉटर बम को निष्क्रिय करने का आग्रह किया है। सीनेट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर ने कहा कि अगर हम अभी पानी के संकट को हल नहीं करते हैं, तो हम भूख से मर सकते हैं। उन्होंने सिंधु बेसिन को पाकिस्तान की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा खपत किए जाने वाले पानी का तीन-चौथाई हिस्सा बाहर से आता है। हर दस लोगों में से नौ लोग अंतरराष्ट्रीय सीमा बेसिन पर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: न्यूक्लियर ब्लैकमेल जैसी धमकी को जेब में रख दे घूमता है भारत, जर्मनी से जयशंकर का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

सीनेटर जफर ने आंकड़ों का भी हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत फसलें आईडब्ल्यूटी के कारण पाकिस्तान को मिलने वाले पानी पर निर्भर हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सभी बिजली परियोजनाएं और बांध इसी पानी पर बने हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें यह समझना चाहिए कि यह हमारे (पाकिस्तान) ऊपर लटके पानी के बम की तरह है। हमें इसे निष्क्रिय करना होगा और इसका समाधान करना होगा। इसके अलावा, भारत ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता, क्योंकि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। 

इसे भी पढ़ें: रास्ता देने से पाकिस्तान ने किया इनकार, फिर IAF ने कराई IndiGo विमान की सेफ लैंडिंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद के साथ कोई भी द्विपक्षीय वार्ता केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के क्षेत्रों को खाली करने पर होगी। जायसवाल ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि जम्मू और कश्मीर पर कोई भी द्विपक्षीय वार्ता केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने पर होगी। उन्होंने कहा कि यह तब तक स्थगित रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़