जब भारत ने मानी हमारी 5 शर्त, तब जाधव को दी गई राजनयिक पहुंच: पाक सेना

pakistan-military-says-india-given-consular-access-to-kulbhushan-jadhav-after-it-accepted-5-conditions
[email protected] । Sep 5 2019 8:59AM

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने सोमवार को जाधव से दो घंटे तक मुलाकात की थी। इससे पहले पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के जुलाई के निर्देश के मुताबिक भारत के राजनयिकों को जाधव से मिलने की अनुमति दी थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि भारत द्वारा पांच शर्तों को माने जाने के बाद ही भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से मिलने दिया गया। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप में अप्रैल 2017 में मौत की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने सोमवार को जाधव से दो घंटे तक मुलाकात की थी। इससे पहले पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के जुलाई के निर्देश के मुताबिक भारत के राजनयिकों को जाधव से मिलने की अनुमति दी थी।

इसे भी पढ़ें: जनसंहार को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत जुटाना मुश्किल: पाक वकील

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान ने राजनयिक पहुंच देने के लिए पांच शर्तें रखी थी और भारत ने उन शर्तों को स्वीकार किया था। हालांकि, उन्होंने शर्तों के बारे में और जानकारी नहीं दी। विदेश कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि पाकिस्तान सरकार के अफसरों की मौजूदगी में उच्चायोग के अधिकारियों ने जाधव से मुलाकात की थी।

समंदर की लहरों पर सवार दो यार, Kashmir पर India के रुख से Russia पूरी तरह सहमत, पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़