चुपचाप कई देशों को बर्बाद करने की पाकिस्तान ने उठाई सुपारी, खुफिया विमानों ने इस्लामाबाद से भरी उड़ान, भारत और रूस के लिए चिंता की बात क्यों?

Pakistan
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Nov 17 2023 3:37PM

दिवालिया होने से बचने के लिए पैसों के मोहताज पाकिस्तानने रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन की रक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियार सौदे से लाखों डॉलर कमाए।

पड़ोसी मुल्क और चीन के हाथों की कठपुतली पाकिस्तान कई देशों को बर्बाद करने की सुपारी उठा चुका है। चिंता की बात इसलिए भी है कि उसके निशाने की जद में भारत और रूस जैसे देश भी आ सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगस्त 2022 के बाद से पाकिस्तान से कई खुफिया विमानों ने उड़ान भरी है। ये विमान पाकिस्तान में लाखों डॉलर लेकर आए और बदले में हथियार ले गए। दरअसल, मक्कार पाकिस्तान रूस को मिटाने के लिए लगातार पश्चिमी देशों की मदद कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पड़ोसी देश में चुनाव, भरपूर है राजनीतिक तनाव, भारत, चीन और पाकिस्तान तीनों की नजर क्यों है टिकी हुई?

दिवालिया होने से बचने के लिए पैसों के मोहताज पाकिस्तानने रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन की रक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियार सौदे से लाखों डॉलर कमाए। बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2022 में यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति करने के लिए दो निजी अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियार सौदे में 364 मिलियन डॉलर कमाए। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने पिछले साल अमेरिका के दबाव में एक गुप्त सौदे के तहत यूक्रेन को युद्ध सामग्री बेची थी। बदले में अमेरिका ने इस्लामाबाद को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से एक बहुत जरूरी राहत पैकेज हासिल करने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की जेल ट्रायल पर रोक 20 नवंबर तक बढ़ी, सिफर मामले में पाकिस्तान की कोर्ट ने दिया फैसला

सौदों के बारे में अधिक जानकारी अब सामने आई है, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एक ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने रावलपिंडी में पाकिस्तान वायु सेना बेस नूर खान से साइप्रस, अक्रोटिरी में यूके सैन्य अड्डे और फिर आपूर्ति के लिए रोमानिया तक कुल पांच बार उड़ान भरी। युद्धग्रस्त देश को हथियार। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कभी स्वीकार नहीं किया है कि उसने यूक्रेन को हथियार बेचे हैं। अमेरिकी फेडरल प्रोक्योरमेंट डेटा सिस्टम से अनुबंध के विवरण का हवाला देते हुए, बीबीसी रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने 155 मिमी गोले की बिक्री के लिए ग्लोबल मिलिट्री और नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन नामक अमेरिकी कंपनियों के साथ दो अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के समझौते पर 17 अगस्त, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें 155 मिमी गोले की खरीद पर विशेष ध्यान दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़