Karnataka Congress Leadership Row: सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए सिद्धरमैया की दिल्ली यात्रा पर टिकी निगाहें

CM Siddaramaiah
ANI

दिल्ली यात्रा के बारे में सिद्धरमैया ने दावणगेरे में संवाददाताओं से कहा, “मैं आज सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए जा रहा हूं, क्योंकि मैं अक्सर दिल्ली नहीं जाता।” मुख्यमंत्री ने हाल में कर्नाटक विधानसभा में कहा था कि पार्टी आलाकमान उनके पक्ष में प्रतीत होता है और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए होने वाली दिल्ली यात्रा पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। यह बैठक राज्य में नेतृत्व संबंधी मुद्दे के बीच हो रही है, जहां उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें जल्द ही अगला मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं।

दिल्ली यात्रा के बारे में सिद्धरमैया ने दावणगेरे में संवाददाताओं से कहा, “मैं आज सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए जा रहा हूं, क्योंकि मैं अक्सर दिल्ली नहीं जाता।” मुख्यमंत्री ने हाल में कर्नाटक विधानसभा में कहा था कि पार्टी आलाकमान उनके पक्ष में प्रतीत होता है और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि सभी भ्रम दूर कर दिए जाएंगे। खरगे ने कहा, “मैं वहां बात करूंगा। मैं यहां क्यों बात करूं?” शिवकुमार ने मकर संक्रांति के बाद राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलों को बुधवार को खारिज कर दिया, और कहा कि ऐसी बातें केवल मीडिया में हैं, न कि पार्टी या सरकार के भीतर।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़