अब सड़को पर उतरेंगे इमरान खान, पाक शुक्रवार को मनाएगा ‘कश्मीर आवर’

pakistani-army-declares-will-celebrate-kashmir-hour-on-friday
[email protected] । Aug 29 2019 6:38PM

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि शुक्रवार को 12 बजे ‘कश्मीर आवर’ मनाया जाएगा। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह घोषणा की। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा था कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए हर हफ्ते एक कार्यक्रम किया जाएगा।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि शुक्रवार को 12 बजे ‘कश्मीर आवर’ मनाया जाएगा। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह घोषणा की। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा था कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए हर हफ्ते एक कार्यक्रम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर नहीं वित्तीय संकट पर ध्यान दें इमरान, नहीं तो कट जाएगी PM ऑफिस की बिजली

गफूर ने कहा कि पहला ऐसा प्रदर्शन 30 अगस्त को 12 बजे किया जाएगा। ‘कश्मीर आवर’ के लिए सायरन बजाये जायेंगे। उन्होंने लोगों से इस पहल में शामिल होने का आह्वान किया। गफूर के ऐलान के बाद क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़