Pakistani Reporter Swept Away Flood: अजब पाकिस्तान की गजब रिपोर्टिंग, बाढ़ में बह गया पत्रकार, खतरनाक वीडियो देख यूजर्स हैरान

। फिल्माए गए फुटेज में रज़ा स्थानीय चैनल रूही टीवी के लिए रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें केवल उनका सिर और माइक्रोफ़ोन दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पत्रकार का पूरा शरीर केवल सिर छोड़कर पूरा पानी में डूबा हुआ है और कभी उसके कान में पानी जाता है तो कभी मुंह में...बस इसी दौरान एक तेज बहाव उसे बहा कर ले जाता है और वीडियो वहीं कट जाता है।
रावलपिंडी से एक लाइव न्यूज़ रिपोर्ट ने उस समय भयावह मोड़ ले लिया जब चहान बांध के पास की स्थिति को कवर करते हुए एक पत्रकार बाढ़ के तेज़ पानी में बह गया। यह दर्दनाक घटना कैमरे में कैद हो गई। पाकिस्तानी टीवी रिपोर्टर अली मूसा रज़ा ने दक्षिणी पंजाब के सखी सरवर के पास कोह सुलेमान में आई विनाशकारी बाढ़ की रिपोर्टिंग करते हुए बाढ़ के पानी के अंदर से लाइव प्रसारण किया। फिल्माए गए फुटेज में रज़ा स्थानीय चैनल रूही टीवी के लिए रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें केवल उनका सिर और माइक्रोफ़ोन दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पत्रकार का पूरा शरीर केवल सिर छोड़कर पूरा पानी में डूबा हुआ है और कभी उसके कान में पानी जाता है तो कभी मुंह में...बस इसी दौरान एक तेज बहाव उसे बहा कर ले जाता है और वीडियो वहीं कट जाता है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी फौज की करतूत, लापता हजारों बलोच, इस्लामाबाद में सड़कों पर शुरू हुआ भीषण विरोध
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को ये देखकर बाढ़ की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लग रहा है। बताया जा रहा है कि ये रिपोर्टिंग रावलपिंडी के चाहन बांध के पास हो रही थी। वीडियो को अल अरबिया इंग्लिश ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पत्रकार को बाद में बचाया गया या नहीं। सोशल मीडिया पर इसके तुरंत बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने पत्रकार की निडर प्रतिबद्धता की सराहना की और इसे पत्रकारिता के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया। हालाँकि, कुछ लोगों ने किसी को इस तरह के खतरे में डालने के पीछे के फैसले पर सवाल उठाए।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत के हाथ में पाकिस्तान की किस्मत की चाबी, बात नहीं मानने पर पीसीबी को होगा बड़ा नुकसान
मानसून की पहली बारिश 26 जून को हुई थी और इस दौरान देश के उत्तर-पश्चिम में अचानक बाढ़ आ गई थी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नौ लोगों की मौत हो गई और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि पाकिस्तान के पंजाब में 17 और केपी में एक व्यक्ति समेत कुल 18 लोग घायल हो गए। एनडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, 203 मौतों में से 123 पाकिस्तान के पंजाब में, 41 केपी में, 21 सिंध में, 16 बलूचिस्तान में और एक-एक मौत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) तथा इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में हुई। पाकिस्तान के पंजाब में कम से कम 454 लोग घायल हुए हैं, जबकि केपी में 58, सिंध में 40, बलूचिस्तान में चार और पीओके में छह लोग घायल हुए। एनडीएमए के अनुसार, आंशिक और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए कुल 767 मकानों में से 216 खैबर पख्तूनख्वा में, 162 पंजाब में, 124 गिलगित-बाल्टिस्तान में, 87 सिंध में, 78 पीओके में, 64 बलूचिस्तान में और 36 इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में हैं। बारिश के कारण कम से कम 195 जानवर मारे गए।
A Pakistani reporter is swept away by strong currents during a live broadcast while covering the floods in neck-deep water.#Pakistan #Floods pic.twitter.com/0raCbYaoer
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
अन्य न्यूज़












