इयरफोन नहीं लगा पा रहे थे पाकिस्तानी PMशहबाज, पुतिन को भी आ गई थी हंसी, Video Viral

Shahbaz
ANI
अभिनय आकाश । Sep 3 2025 12:35PM

वायरल क्लिप में शरीफ़ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हेडसेट बार-बार ठीक करने की कोशिशों के बावजूद फिसल रहा है। एक मौके पर, राष्ट्रपति पुतिन अपना हेडसेट उठाते हैं और शरीफ़ की ओर इशारा करते हुए दिखाते हैं कि इसे सही तरीके से कैसे पहना जाए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी चीन यात्रा के दौरान एक बार फिर असहज स्थिति में फंस गए। तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान शरीफ अपने ईयरफोन से कुछ उलझ गए और यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रूसी नेता मुस्कुराते हुए देखे गए और एक मौके पर तो वे अपने पाकिस्तानी समकक्ष को हेडफोन लगाने का तरीका सिखाने की कोशिश भी कर रहे थे। वायरल क्लिप में शरीफ़ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हेडसेट बार-बार ठीक करने की कोशिशों के बावजूद फिसल रहा है। एक मौके पर, राष्ट्रपति पुतिन अपना हेडसेट उठाते हैं और शरीफ़ की ओर इशारा करते हुए दिखाते हैं कि इसे सही तरीके से कैसे पहना जाए।

इसे भी पढ़ें: भारत-रूस संबंधों का सम्मान, पुतिन से बोले पाक पीएम शहबाज

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ऐसी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो। दरअसल, 2022 में भी, शरीफ को अपने हेडसेट के साथ जूझते देखा गया था, वो भी उज्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ बैठक के दौरान। इससे पहले, एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने के दौरान शरीफ को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दस सदस्य देशों के नेता शामिल हुए थे। एक वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति से हाथ मिलाने के लिए जल्दी से उनकी ओर बढ़ रहे थे, जबकि पुतिन शी जिनपिंग के साथ-साथ चल रहे थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पल का मज़ाक उड़ाया, कुछ ने तो यह भी दावा किया कि शरीफ के पास आते ही शी जिनपिंग जानबूझकर मुँह मोड़कर चले गए।

इसे भी पढ़ें: पुतिन से मिलने के लिए कूदकर भागे पाक PM शहबाज, नहीं मिला कोई भाव, 20 देशों के सामने हो गई बेइज्जती!

नेटिज़न्स को 2022 की याद दिलाई

इस हालिया पल ने कई लोगों को 2022 के एक दृश्य की याद दिला दी, जहाँ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पुतिन से मिलते समय अपने ट्रांसलेशन हेडफ़ोन लगाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। एक एक्स यूज़र ने ईयरफ़ोन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा बीजिंग में शहबाज़ शरीफ़ का हेडफ़ोन फिसलने पर पुतिन हँस पड़े। एक व्यक्ति ने पूछा, "ये पुराना वीडियो है या फिर से हुआ?" एक अन्य ने पूछा, वह पुतिन के सामने हमेशा इतना नर्वस क्यों हो जाता है?" तीसरे ने टिप्पणी की, "पुतिन उसे पुट करना सिखा रहे हैं। हाहा।" चौथे ने लिखा, बार-बार!

All the updates here:

अन्य न्यूज़