शांत और स्थिर पड़ोस पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकता: संयुक्त राष्ट्र दूत

Peaceful and stable neighborhoods Pakistan''s foreign policy priority
[email protected] । Apr 26 2018 2:15PM

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राज दूत मलीहा लोधी ने कहा है कि शांतिपूर्ण और स्थिर पड़ोस पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकता है और इसके लिए भारत के साथ स्थायी आधार पर संबंधों को सामान्य करने की आवश्यकता है।

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राज दूत मलीहा लोधी ने कहा है कि शांतिपूर्ण और स्थिर पड़ोस पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकता है और इसके लिए भारत के साथ स्थायी आधार पर संबंधों को सामान्य करने की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, मलीहा लोधी ने ‘यूएस वॉर कॉलेज’ के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि विदेश नीति के मोर्चे पर अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के संबंध और उसकी रणनीति अहम राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर तय होती है। उन्होंने कहा कि लंबे समय के लिए शांति स्थापित करने के लिए ना सिर्फ आतंकवाद एवं चरमपंथ का खात्मा करना बल्कि ऐसा माहौल तैयार करना भी जरूरी है जहां हिंसक चरमपंथी सांस ना ले सके। 

विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया कि विदेश नीति की अन्य महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शांतिपूर्ण पड़ोस का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लंबे विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे के लिये अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देना और टिकाऊ आधार पर भारत के साथ संबंधों को सामान्य करने की आवश्यकता है। अन्य अहम प्राथमिकता में क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण एवं संपर्क को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मोर्चे पर पाकिस्तान एक व्यापक रणनीति के तहत सभी आतंकवादी समूहों का सफाया करने की मांग करता है। इसमें कानून प्रवर्तन की सख्त कार्रवाई एवं लक्षित सैन्य अभियानों के साथ साथ ‘‘हिंसक चरमपंथ एवं इसके नफरत फैलाने वाले बयानों’’ से निपटने के लिये कार्रवाई शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़