प्रधानमंत्री शरीफ को अयोग्य घोषित करने की मांग कर रही याचिका खारिज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31, 2016 12:48PM
पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने विपक्ष के नेता इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके पद से अयोग्य घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका ‘तुच्छ’ बताते हुए आज खारिज कर दी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने विपक्ष के नेता इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके पद से अयोग्य घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका ‘तुच्छ’ बताते हुए आज खारिज कर दी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के वकील ने भ्रष्टाचार में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए नेशनल असेंबली और प्रधानमंत्री पद से शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए कल यह याचिका दायर की थी।
पनामा की लॉ फर्म से अप्रैल में लीक हुए लाखों दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि शरीफ की बेटी और दो बेटों की ब्रिटेन में संपत्तियां हैं जिनका जिक्र शरीफ ने अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा देते समय नहीं किया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़