PM बोरिस जॉनसन बोले- रिहा हुए 74 आतंकवादियों की लाइसेंस शर्तों की होगी समीक्षा

pm-boris-johnson-said-license-terms-of-74-released-terrorists-will-be-reviewed
[email protected] । Dec 2 2019 11:10AM

जॉनसन ने बीबीसी से कहा कि आतंकवादी घटनाओं के लिए जेल में बंद करने के बाद जल्दी रिहा किए गए 74 कैदियों की लाइसेंस शर्तों की समीक्षा की जाएगी।

लंदन। लंदन ब्रिज पर हुए आतंकवादी हमले के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि आतंकवादी हमलों के लिए जेल में बंद 74 लोगों को जल्दी रिहा किया गया और वह यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि हिंसक या आतंकवादी घटना के दोषी आसानी से रिहा न हो पाएं।

इसे भी पढ़ें: लंदन ब्रिज आतंकी हमले के कुछ घंटे बाद द हेग शॉपिंग स्ट्रीट पर हुई चाकूबाजी

लंदन ब्रिज पर हुए आतंकवादी हमले का हमलावर उस्मान खान एक दोषी आतंकवादी था जिसे लंदन स्टॉक एक्सचेंज में विस्फोट करने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उसके परिवार की जमीन पर एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बनाने का षड्यंत्र रचने के लिए सात साल पहले जेल भेजा गया था। जॉनसन ने बीबीसी से कहा कि आतंकवादी घटनाओं के लिए जेल में बंद करने के बाद जल्दी रिहा किए गए 74 कैदियों की लाइसेंस शर्तों की समीक्षा की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़