पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को दी बधाई, दोनों देश व्यापार-रक्षा क्षेत्र में करेंगे सहयोग

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फोन पर बधाई दी। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और रक्षा तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बुधवार को ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बधाई दी। दोनों नेताओं ने बातचीत में व्यापार सुरक्षा, रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर साथ काम करने का संकल्प दोहराया। पिछले सप्ताह चुनाव में जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी में बड़ी जीत मिली।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खारिज किया भारत का दावा, कहा- अल्पसंख्यकों की आबादी घटने की खबर झूठी
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की। मोदी ने आम चुनाव के नतीजे को लेकर उन्हें बधाई दी। प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और रक्षा तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
अन्य न्यूज़












