जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Jan 10 2025 7:33PM

पीएम मोदी ने कहा कि वाह क्या बात है आपने यहां तक का कार्यक्रम बना दिया है। उन्होंने कहा कि तुम्हें मालूम है क्यों मैंने कहा नहीं। उन्होंने कहा कि मेरा और तुम्हारा एक स्पेशल नाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग के भारत दौरे से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से जब वो पीएम बने तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया उन्हें बधाई दी और भारत का दौरा करने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनसे अपने और मेरे गांव के बीच स्पेशल कनेक्शन की बात की थी। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो स्वभाविक है कि दुनिया के लीडर्स एक कंर्टसी कॉल करते हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कॉल आया। शुभकामनाएं वगैरह हुई। फिर उन्होंने खुद से कहा कि मैं भारत आना चाहता हूं। मैंने कहा कि बिल्कुल स्वागत है आपका। आप जरूर आईए। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात जाना चाहता हूं। मैंने कहा कि े तो और अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे गांव वडनगर जाना चाहता हूं। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Podcast Video: मैं देवता नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं, Podcast पर पीएम मोदी का डेब्यू, कौन है वो शख्स जिसको दिया पहला इंटरव्यू?

पीएम मोदी ने कहा कि वाह क्या बात है आपने यहां तक का कार्यक्रम बना दिया है। उन्होंने कहा कि तुम्हें मालूम है क्यों मैंने कहा नहीं। उन्होंने कहा कि मेरा और तुम्हारा एक स्पेशल नाता है। ह्यून संग जो चाइनीज फिलॉस्फर था वो सबसे ज्यादा समय तुम्हारे गांव में रहा था। लेकिन वापस जब चीन आया तो मेरे गांव में रहा था। उन्होंने कहा कि हम दोनों का ये कनेक्ट है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की है। दो घंटे तक चली बातचीत के दौरान बचपन के दोस्तों से लेकर राजनीति तक पर खुलकर उन्हें अपने विचार रखे हैं। उनसे पूछा गया कि क्या राजनीति में पैसा एक अनिवार्य हिस्सा है? अगर देश का युवा राजनीति में आना चाहता है, तो वे कहते हैं कि इसके लिए बहुत पैसे की ज़रूरत है जो हमारे पास नहीं है। स्टार्टअप उद्योग में, जब हमारे पास कोई विचार होता है, तो हम अपने दोस्तों और परिवार से पैसे लेते हैं। इसे बीज चक्र कहते हैं। कामथ ने पूछा राजनीति में यह कैसे होगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections: केजरीवाल ने किया साफ, 2 जगह से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला

बचपन के दोस्तों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने छोटी उम्र में ही अपना घर, हर रिश्ता छोड़ दिया था। मैं एक भटकते हुए आदमी की तरह अपना जीवन बिता रहा था, सभी से मेरा संपर्क टूट गया था। जब मैं सीएम बना, तो मैंने अपने पुराने सहपाठियों को मुख्यमंत्री आवास में आमंत्रित किया। मेरा इरादा उन्हें यह दिखाना था कि मैं अभी भी वही व्यक्ति हूं जो सालों पहले गांव में उनके साथ रहता था। मैं उन पलों को फिर से जीना चाहता था

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़