Pakistan में पुुलिस की बर्बरता! PTI वर्कर को हिरासत में लिया फिर उतारा मौत के घाट...

Imran KHan
ANI
अभिनय आकाश । Mar 9 2023 12:16PM

इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिलाल की मौत की जिम्मेदार पंजाब प्रांत की पुलिस है। इमरान खान ने कहा कि इस वीडियो से साफ पता चलता है कि अली बिलाल, जिसे प्यार से ज़िले शाह भी कहा जाता है, पुलिस स्टेशन ले जाने के समय जिंदा था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलिस पर अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है। इमरान खान ने इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल गिरफ्तारी के बाद पुलिस की वैन में जीवित नजर आया। पुलिस ने बाद में जानकारी दी कि अली बिलाल का निधन हो गया है। इमरान खान ने पुलिस वैन में बिलाल के होने का वीडियो जारी कर पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: US report on india pakistan: मोदी सरकार सेना को दे सकती है पाकिस्तान पर हमले का आदेश? अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा

इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिलाल की मौत की जिम्मेदार पंजाब प्रांत की पुलिस है। इमरान खान ने कहा कि इस वीडियो से साफ पता चलता है कि अली बिलाल, जिसे प्यार से ज़िले शाह भी कहा जाता है, पुलिस स्टेशन ले जाने के समय जिंदा था। इसलिए वह पुलिस हिरासत में मारा गया - यह वर्तमान शासन और पंजाब पुलिस की जानलेवा प्रवृत्ति है। पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और आठ कांस्टेबल घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के एआरवाई न्यूज चैनल का लाइसेंस निलंबित, इमरान खान के भाषण प्रसारित करने की वजह से हुई कार्रवाई

पीटीआई ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत के मौके पर जमान पार्क से दाता दरबार तक एक रैली की घोषणा की थी। शुरुआत में कहा गया था कि इमरान रैली की अगुआई करेंगे। हालांकि, जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं को मॉल रोड की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस के जमान पार्क इलाके में जाने के बाद हिंसा शुरू हो गई, जहां पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का आवास स्थित है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़