सिंगापुर में आपत्तिजनक वीडियो पर भारतीय मूल के भाई-बहन को पुलिस ने दी चेतावनी

police-warns-of-indian-origin-siblings-in-singapore-on-objectionable-video
[email protected] । Aug 14 2019 4:52PM

चीनी समुदाय को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक वीडियो बनाने को लेकर सिंगापुर में भारतीय मूल की एक यूट्यूबर और उसके भाई को बुधवार को सशर्त चेतावनी दी गई। सशर्त चेतावनी पहली बार अपराध करने पर दी जाती है। इस चेतावनी की अवधि में अपराध दोहराने पर कार्रवाई की जाती है।

सिंगापुर। चीनी समुदाय को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक वीडियो बनाने को लेकर सिंगापुर में भारतीय मूल की एक यूट्यूबर और उसके भाई को बुधवार को सशर्त चेतावनी दी गई। सशर्त चेतावनी पहली बार अपराध करने पर दी जाती है। इस चेतावनी की अवधि में अपराध दोहराने पर कार्रवाई की जाती है। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक प्रीति नायर और उसके भाई सुभाष नायर ने इस रैप वीडियो में चीनी समुदाय के खिलाफ फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया था। यह वीडियो 29 जुलाई को अपलोड किया गया था और इसे फेसबुक से हटाये जाने से पहले 40,000 से अधिक बार देखा जा चुका था। 

इसे भी पढ़ें: साल 2017 में एयर स्टीवर्डेस से छेड़खानी के मामले में भारतीय नागरिक दोषी करार

चैनल न्यूज एशिया की खबर में पुलिस के एक बयान के हवाले से कहा गया है, ‘‘यदि इस वीडियो की इजाजत दी गई, तो अन्य समुदायों को निशाना बनाने वाले आपत्तिजनक एवं अपमानजनक वीडियो को भी मंजूरी देनी होगी। पुलिस ने अटॉर्नी जनरल कार्यालय से परामर्श कर बुधवार को इन दोनों को 24 महीने की सशर्त चेतावनी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़