पोप ने अमेजन जंगलों की आग के लिए विध्वंसकारी हितों को ठहराया जिम्मेदार

pope-blames-subversive-interests-for-amazon-forest-fires
[email protected] । Oct 6 2019 6:02PM

वहीं दूसरी ओर विध्वंस करने वाली यह आग उस वक्त भड़क उठती है जब लोग सिर्फ अपने और खुद के समूह के विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। विश्व के सबसे बड़े वर्षा वन में हाल ही में लगी आग ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने अमेजन क्षेत्र में रहने वाले गरीब एवं मूल निवासियों की रविवार को पैरोकारी की और इस इलाके को तबाह करने वाली आग के लिये जिम्मेदार रहे विध्वंसकारी ‘‘हितों’’ की निंदा की। पोप ने अमेजोनिया क्षेत्र के नौ देशों के बिशपों और मूल निवासियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हितों के लिये लगाई गई आग बर्बादी लाती है जैसी कि हाल की अमेजोनिया आग से हुई, यह धर्म सिद्धांतों वाली आग नहीं है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में व्यापक प्रदर्शन की आशंका, सांसदों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

उन्होंने कहा कि ईश्वर द्वारा दी गई अग्नि गर्माहट देती है। वहीं दूसरी ओर विध्वंस करने वाली यह आग उस वक्त भड़क उठती है जब लोग सिर्फ अपने और खुद के समूह के विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। विश्व के सबसे बड़े वर्षा वन में हाल ही में लगी आग ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बारे में 80 पृष्ठों के दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘धरती मां की रोने की आवाज सुनिये, जिन पर हमले किये गये और विकास के आर्थिक मॉडल ने गंभीर जख्म दिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़