ट्रंप ने जताया भरोसा, उत्तर कोरिया के किम जोंग नहीं तोड़ेंगे वादा

president-trump-belives-north-korea-s-kim-jong-un-won-t-break-his-promise

प्योंग्यांग द्वारा अपने मिसाइल कार्यक्रम को कथित तौर पर आगे बढ़ाने के बारे में दक्षिण कोरिया के आशंका जताए जाने पर ट्रंप ने यह टिप्पणी की।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भरोसा जताया कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन अपना वादा नहीं तोड़ेंगे। प्योंग्यांग द्वारा अपने मिसाइल कार्यक्रम को कथित तौर पर आगे बढ़ाने के बारे में दक्षिण कोरिया के आशंका जताए जाने पर ट्रंप ने यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने कम दूरी के मिसाइलो का किया परीक्षण

ट्रंप ने ट्वीट किया कि इस दिलचस्प दुनिया में कोई भी चीज संभव है लेकिन मेरा मानना है कि किम जोंग उन उत्तर कोरिया की आर्थिक संभावनाओं को पूरी तरह से साकार कर रहे हैं और इसमें हस्तक्षेप करने तथा इसे खत्म करने के लिए कुछ नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यह भी जानते हैं कि मैं उनके साथ हूं और वह मुझसे किए अपने वादे को नहीं तोड़ना चाहेंगे। करार होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़