चीन पर नरम हुए राष्ट्रपति ट्रंप, चीनी विमानन कंपनियों को मिलेगी सीमित उड़ानों की अनुमति

चीन में लगे प्रतिबंधों के कारण अमेरिकी कंपनियों यूनाइटेड और डेल्टा को दोनों देशों के बीच परिचालन से रोक दिया गया था। परिवहन विभाग ने कहा कि अमेरिका चीनी विमानन कंपनियों को अमेरिका और चीन के बीच प्रति सप्ताह कुल चार(दो राउंड) उड़ाने संचालित करने देगा।
वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका चीनी विमानन कंपनियों को अमेरिका के लिए सीमित संख्या में उड़ानें संचालित करने की अनुमति देगा और उन पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाएगा। बृहस्पतिवार को चीन ने देश में लगे प्रतिबंधों को कम करने और विदेशी विमानन कंपनियोंद्वारा अधिक उड़ानों की अनुमति देने पर हामी भरी थी।
इसे भी पढ़ें: क्या था थियानमेन चौक नरसंहार घटना? जानिए अमेरिका ने चीन से की क्या मांग?
चीन में लगे प्रतिबंधों के कारण अमेरिकी कंपनियों यूनाइटेड और डेल्टा को दोनों देशों के बीच परिचालन से रोक दिया गया था। परिवहन विभाग ने कहा कि अमेरिका चीनी विमानन कंपनियों को अमेरिका और चीन के बीच प्रति सप्ताह कुल चार(दो राउंड) उड़ाने संचालित करने देगा।
अन्य न्यूज़











