Moscow यात्रा पर आए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं पुतिन

Vladimir Putin
प्रतिरूप फोटो
ANI

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूस की राजधानी की यात्रा पर आए चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे वरिष्ठ विदेश नीति अधिकारी वांग यी से पुतिन की मुलाकात की संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा।

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश नीति प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं। क्रेमलिन ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूस की राजधानी की यात्रा पर आए चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे वरिष्ठ विदेश नीति अधिकारी वांग यी से पुतिन की मुलाकात की संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा। पेस्कोव ने रूस-चीन संबंधों को बहुआयामी और सहयोगी प्रकृति का बताया।

वांग की मॉस्को की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन की बिना किसी पूर्व सूचना के यात्रा की और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर वांग से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट कर यूक्रेन में रूस को सहायता देने पर चीन को चेतावनी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़