BRICS Summit: गिरफ्तारी से डर गए पुतिन? ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

Putin
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 19 2023 6:10PM

रूसी नेता एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट का लक्ष्य हैं - एक प्रावधान जिसे प्रिटोरिया को आईसीसी सदस्य के रूप में लागू करने की उम्मीद होगी यदि वह देश में कदम रखेंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। राष्ट्रपति ने बुधवार को महीनों की अटकलों को समाप्त करते हुए ये जानकारी दी है। पुतिन की संभावित यात्रा दक्षिण अफ्रीका के लिए एक जटिल कूटनीतिक मुद्दा रही है। रूसी नेता एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट का लक्ष्य हैं - एक प्रावधान जिसे प्रिटोरिया को आईसीसी सदस्य के रूप में लागू करने की उम्मीद होगी यदि वह देश में कदम रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: NATO के गढ़ में हमले के लिए पुतिन ने बनाया इतना बड़ा प्लान, क्या इस वजह से वैगनर को किया गया बेलारूस शिफ्ट

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने एक बयान में कहा कि आपसी सहमति से, रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन रूसी संघ का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। यह निर्णय हाल के महीनों में रामफोसा द्वारा आयोजित कई परामर्शों के बाद लिया गया है। कोरोना महामारी के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला ये पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने विश्वास जताया है कि ये समिट सफल होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिनिधियों को वो आवश्यक आतिथ्य प्रदान करने का आह्नान करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 24 में खत्म करा दूंगा रूस-यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने को लेकर अभी से तैयार किया एक्शन प्लान

ब्रिक्स एक संक्षिप्त नाम है जो 2001 में ब्रिक के रूप में शुरू हुआ, जिसे जिम ओ'नील (एक गोल्डमैन सैक्स अर्थशास्त्री) ने ब्राजील, चीन, भारत और रूस के लिए गढ़ा था। बाद में 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक्स में शामिल कर लिया गया। गोल्डमैन सैक्स ने दावा किया कि 2050 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चार BRIC अर्थव्यवस्थाओं का प्रभुत्व हो जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़