ट्रम्प का अचानक मिला निमंत्रण ‘‘दिलचस्प’’ लेकिन कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं मिला : प्योंगयांग

pyongyang-trump-s-invitation-interesting-but-no-official-request

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा कि हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।

सियोल। उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से अचानक मिला निमंत्रण ‘‘दिलचस्प’’ है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने किम जोंग को कोरिया के असैन्यकृत क्षेत्र में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा कि हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा विचार है कि यदि डीपीआरके-अमेरिका शिखर बैठकें विभाजन रेखा पर होती हैं, जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रस्तावित किया है, तो यह दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक और सार्थक अवसर के रूप में काम करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़