ऑस्ट्रेलिया में खो गया रेडियोधर्मी कैप्सूल, तलाश जारी

Radioactive capsule
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आपात सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास उपकरणों की कमी है जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रमंडल और अन्य राज्यों से मदद मांगी है।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी एक छोटे लेकिन जानलेवा रेडियोधर्मी कैप्सूल की तलाश कर रहे हैं जो खदान से पर्थ शहर के डिपो तक ट्रक से पहुंचाए जाने के दौरान गायब हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आपात सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास उपकरणों की कमी है जिसकी वजह से उन्होंने राष्ट्रमंडल और अन्य राज्यों से मदद मांगी है।

दमकल और आपात सेवा विभाग ने रेडियोधर्मी उपकरणों का पता लगाने वाले उपकरणों और मेटल डिटेक्टर के साथ अपनी टीमें36 किलोमीटर लंबे रास्ते पर आठ मिलीमीटर गुणा छह मिलीमीटर आकार के कैप्सूल की तलाश करने के लिए तैनात की हैं। माना जा रहा है कि यह कैप्सूल न्यूमैन स्थित रियो टिंटो खदान से 1400 किलोमीटर दूर पर्थ के उपनगर मलागा लाने के दौरान ट्रक से कहीं गिर गया है। अधीक्षकर डेरिल रे ने बताया, ‘‘हम नंगी आंखों से देखकर छोटी सी वस्तु की तलाश करने की कोशिश नहीं कर रहे हें।’’

उन्होंने बताया कि हम अपनी तलाश उत्तरी पर्थ और रणनीतिक रूप से अहम ग्रेट नॉर्थन हाईवे में केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम विकिरण का पता लगाने वाले उपकरण का इस्तेमाल गामा किरणों का पता लगाने में कर रहे हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि हम ट्रक पर लगी जीपीएस प्रणाली के आंकड़ों को विश्लेषण कर रहे हैं ताकि पता लगा सके कि वास्तव में वह किस रास्ते से गुजरा और 10 जनवरी के करीब कहां रुका। उन्होंने बताया कि चिंता इस बात की है कि कहीं ठोस कैप्सूल किसी ट्रक के पहियों में फंस कर तलाशी वाले इलाके से संभावित तौर पर सैकड़ों किलोमीटर दूर न पहुंच जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़