पनामा पेपर्स विधि फर्म पर फिर छापा: मीडिया रिपोर्ट

[email protected] । Apr 23 2016 2:17PM

पनामा के अधिकारियों ने पनामा पेपर्स लीक से जुड़ी विधि फर्म के एक पते पर ताजा छापा मारा है। एक समाचार पत्र ने खबर के साथ ही वाहन में दस्तावेज रखते लोगों की फोटो भी प्रकाशित की है।

पनामा सिटी। पनामा के अधिकारियों ने पनामा पेपर्स लीक से जुड़ी विधि फर्म के एक पते पर ताजा छापा मारा है। सुनियोजित अपराध पर ध्यान केंद्रित कर रहे अभियोजकों ने ‘‘मोसैक फ्रोंसेका से जुड़ी एक भंडारण संपत्ति पर छापा मारा।’’ एक समाचार पत्र ने खबर के साथ ही वाहन में दस्तावेज रखते लोगों की फोटो भी प्रकाशित की है।

अभियोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि छापेमारी की गई, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। मोसैक फोंसेका ने छापेमारी के बाद कहा कि वह ‘‘जारी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है’’ और भंडारण क्षेत्र की सामग्रियों से अभियोजकों को जो ‘‘सूचना’’ मिली है वो पूर्ववर्ती जांचों से उनके पास पहले ही उपलब्ध है। पनामा में मोसैक फोंसेका पर पिछले दो सप्ताह में यह दूसरा छापा है। इससे पहले 12 अप्रैल को इसी अभियोजन इकाई ने फर्म के मुख्य कार्यालयों पर छापा मारा था जो 27 घंटे चली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़