थाइलैंड में भारी बारिश के कारण गुफा में फंसे बच्चों का बचाव कार्य प्रभावित

Rescue workers to drill hole in hunt for boys missing in Thai cave
[email protected] । Jun 27 2018 6:45PM

उत्तरी थाइलैंड में कई मीटर लंबी गुफा में फंसी बच्चों की एक फुटबॉल टीम और उनके कोच का बचाने का अभियान भारी बारिश के कारण आज बुरी तरह प्रभावित हुआ।

साई । उत्तरी थाइलैंड में कई मीटर लंबी गुफा में फंसी बच्चों की एक फुटबॉल टीम और उनके कोच का बचाने का अभियान भारी बारिश के कारण आज बुरी तरह प्रभावित हुआ। पूरी टीम अपने कोच के साथ कई दिनों से गुफा में फंसी हुई है। कोच के साथ 11 से 16 वर्ष आयु वर्ग की यह टीम शनिवार को गुफा में गयी थी। माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण गुफा के मुख्य द्वार में पानी भर जाने से वे लोग अंदर फंस गये।

उसके बाद लगातार हो रही बारिश के कारण वे लोग गुफा में अंदर की तरफ चले गये हैं। सैकड़ों बचावकर्मियों ने म्यामां और लाओस की सीमा से लगी इस गुफा के पास पूरी रात पानी के पंप लगाने का काम किया, ताकि गुफा में जमा पानी को बाहर खींचा जा सके। बचाव कार्य के प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि पानी का बढता स्तर बचाव कार्य में सबसे बड़ा अवरोधक है। साथ ही कल रात भारी बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि करीब 1000 लोग इस बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इनमें हवाई टीम और गोताखोर भी शामिल हैं। बच्चों की तलाश में नेवी सील गोताखोर उत्तरी चिंयांग राई प्रांत में स्थित गुफा में ऑक्सीजन टैंक तथा खाद्य पदार्थ ले कर कल सुबह अंदर गये थे। नेवी सील ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, ‘‘हमारी टीम सुबह गुफा के अंदर गई है और वह गुफा के अंत तक जाएगी। नेवी सील का कहना है कि भारी बारिश के कारण रात भर में गुफा में पानी का स्तर करीब 15 सेंटीमीटर बढ़ गया है और उसमें काफी अंदर तक पानी भर गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार आन पूरे दिन बारिश होने की आशंका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़