हमारा हथियार हमें लौटाओ वरना...अब तालिबान को ट्रम्प ने दे डाली खुली धमकी

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Jan 24 2025 12:05PM

एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान चाहता है कि अगर उसकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए और अमेरिका उसकी थोड़ी बहुत मदद करें तो उसे अमेरिका के एयरक्राफ्ट, एयर टू ग्राउंड एमूनेशन, गाड़ियां, कम्युनिकेशन एकपमेंट्स लौटने होंगे। अगर हम अफगानिस्तान को बिलियंस डॉलर्स दे रहे हैं तो बदले में उन्हें हमारा सामान लौटाना हीं होगा। इस पूरे मामले पर तालिबानी प्रवक्ताओं की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

ट्रप के आने के बाद से लगातार ऐसी परिस्थितियों बन रही है की कई देश तनाव में हैं। दबाव में हैं। कई देशों को ट्रंप खुली धमकी की भी दे रहे हैं, तो कई देश ट्रम्प को आंखें भी दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अब एक नया तनाव देखने को मिल रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनाम ट्रंप हो गया है। ट्रंप ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर तालिबान चाहता है कि हम उन्हें मदद करें उनके यहां की समस्याओं को देखा जाए और उन्हें पैसा देना हो तो उसके बदले में हमारा काम करना होगा। दरअसल, बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे तो उन्होंने लाखों करोड़ों मूल्य के वाहन और हथियार वहीं छोड़ दिए थे, जिसे तुरंत तालिबान की अंतरिम सरकार ने दुरुस्त कर लिया और कुछ ऐसे नजारे दुनिया को दिखाए जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई। अब इन हथियारों की ट्रम्प वापसी चाहते हैं। लेकिन अब इस पूरे मामले पर तालिबान क्या कह रहा है यह भी बहुत दिलचस्प है।

इसे भी पढ़ें: John Ratcliffe: दुनिया की नंबर 1 एजेंसी की कमान होगी जॉन रेटक्लिफ के पास, CIA के बनाए गए डायरेक्टर

एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान चाहता है कि अगर उसकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए और अमेरिका उसकी थोड़ी बहुत मदद करें तो उसे अमेरिका के एयरक्राफ्ट, एयर टू ग्राउंड एमूनेशन, गाड़ियां, कम्युनिकेशन एकपमेंट्स लौटने होंगे। अगर हम अफगानिस्तान को बिलियंस डॉलर्स दे रहे हैं तो बदले में उन्हें हमारा सामान लौटाना हीं होगा। इस पूरे मामले पर तालिबानी प्रवक्ताओं की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Trump की धमकी के बाद, पाकिस्तान पर चीन ने निकाल दी पूरी भड़ास

लेकिन तालिबान से जुड़े सूत्र कहते हैं कि जब यूएस मिलट्री, नाटो साल 2021 में तालिबान खाली कर रहे थे तो उन्होंने तकरीबन सात मिलियन डॉलर के हथियार अफ़ग़ानिस्तान में छोड़ दिये थे और अब ये उनकी वापसी चाहते हैं। लेकिन ये संभव नहीं हो सकता बल्कि अफगानिस्तान तो ये चाहता है कि उसे आईएसआईएस के खिलाफ इस्लामिक खुरासान के खिलाफ जंग में और भी ज्यादा हथियारों की जरूरत है। ऐसे में उसे और भी ज्यादा हथियार चाहिए। घर तालाब के ट्रंप की तरफ से इस तरह का दवा या धमकी ऐसे वक्त में दी जा रही है जबकि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अफगानिस्तान के फ्रिज किए गए 9 बिलीयन डॉलर उसे पर से छूट चाहता है, वह पैसा वापस जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़