अब अमेरिका ले सकता है राहत की सांस, टला डिफॉल्ट होने का खतरा, डेट सीलिंग बिल को सीनेट से मिली मंजूरी

US
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 2 2023 7:40PM

5 जून अमेरिका में कर्ज की लिमिट बढ़ाने के लिए आखिरी तारीख थी। अगर ऐसा नहीं होता तो अमेरिका इतिहास में पहली बार दिवालिया हो जाता।

अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट से हरी झंडी मिलने के बाद अब अमेरिकी सरकार के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। मतलब ये है कि डेट डिफॉल्ट का खतरा टल चुका है और दुनिया से भी वित्तीय संकट के काले बादल भी छंट गए है। 5 जून अमेरिका में कर्ज की लिमिट बढ़ाने के लिए आखिरी तारीख थी। अगर ऐसा नहीं होता तो अमेरिका इतिहास में पहली बार दिवालिया हो जाता। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच कर्ज लिमिट डील पर बातचीत हुई थी। इसके बाद दिवालिया होने से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने यह बिल पास कर दिया है। दोनों पार्टियों में से ज्यादातर सदस्यों ने इस बिल का समर्थन किया। डेमोक्रेट्स ने इस बिल को 165-46 से सपोर्ट किया। जबकि रिपब्लिकन्स ने इस बिल को 149-71 वोटों से सपोर्ट किया।

इसे भी पढ़ें: रूस के साथ मौजूदा परमाणु हथियारों की सीमा को बनाए रखने की पेशकश करेगा अमेरिका! NSA सुलिवन जाह‍िर कर सकते हैं इच्‍छा

अमेरिका राहत की सांस ले सकता है

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि अमेरिका राहत की सांस ले सकता है। उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो, इसलिए यह समझौता किया गया है। विधेयक के पारित होने के बाद बाइडन ने कहा कि  एक बार फिर यह दिखाया किया कि अमेरिका एक ऐसा राष्ट्र है जो अपने बिल का भुगतान करता है और अपने दायित्वों को पूरा करता है और हमेशा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: जिन्ना की मुस्लिम लीग और केरल की मुस्लिम लीग में क्या है कनेक्शन? नेहरू भी थे जिसके खिलाफ वो IMUL है कितनी धर्मनिरपेक्ष?

अब आगे क्या

अब सबकी नजरें यूएस सेनेट पर टिकी हुई हैं क्योंकि बिल को सेनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेनेट से अपील की है कि डील पर जल्द से जल्द वोट करें। सेनेट में भी बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए US की कर्ज सीमा को बढ़ा दी जाएगी। इससे पहले कर्ज संकट को लेकर बाइडन प्रशासन और मैक्कार्थी के बीच डेट लिमिट बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़