अमेरिका में संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर होगा रोडवेज

roadways-will-be-named-after-sandeep-singh-dhaliwal-in-america
[email protected] । Dec 18 2019 2:30PM

हैरिस काउंटी कमिश्नर कोर्ट ने मंगलवार को सैम ह्यूस्टन टोलवे के एक हिस्से का नाम भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखने की सिफारिश की है। इस आग्रह को अभी टेक्सास परिवहन विभाग से मंजूरी लेना बाकी है। कोर्ट के सदस्यों ने प्रेसिन्कट 2 के आयुक्त एंड्रियन गार्सिया का आग्रह सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।

ह्यूस्टन। दिवंगत भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के सम्मान में समुदाय के नेता यहां एक स्थायी स्मारक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि धालीवाल की ड्यूटी पर रहने के दौरान हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में सिख पुलिस अफसर के अंतिम संस्कार में उमड़े हजारों लोग, दी 21 बंदूकों की सलामी

हैरिस काउंटी कमिश्नर कोर्ट ने मंगलवार को सैम ह्यूस्टन टोलवे के एक हिस्से का नाम धालीवाल के नाम पर रखने की सिफारिश की। कोर्ट के सदस्यों ने प्रेसिन्कट 2 के आयुक्त एंड्रियन गार्सिया का आग्रह सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। उन्होंने टेक्सास 249 और यूएस 290 के बीच रोडवे के एक हिस्से का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: ह्यूस्टन में मारे गए सिख पुलिस अधिकारी का 2 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

हालांकि इस आग्रह को अभी टेक्सास परिवहन विभाग से मंजूरी लेना बाकी है। इस कदम का स्वागत करते हुए भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्रेटर ह्यूस्टन के संस्थापक सचिव जगदीप अहलूवालिया और इसके अध्यक्ष स्वपन धैर्यवान ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी नायक को यह सम्मान देना उचित होगा। यातायात विभाग में तैनात 42 वर्षीय धालीवाल हैरिस काउंटी में शेरिफ के सहायक के रूप में तैनात थे। वह पहले ऐसे सिख अधिकारी थे जिन्हें ड्यूटी पर रहते हुए अपने धार्मिक चिन्हों का इस्तेमाल करने मसलन पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़