Russia ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, कीव ऐसा बदला लेगा, पुतिन के प्राइवेट पैलेस तक पहुंचा 1 ड्रोन

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । May 30 2023 7:33PM

रूस की राजधानी मॉस्को में एक साथ दो दर्जन से भी अधिक ड्रोन से हुए हमले ने अलग-अलग इलाकों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। रूस ने 13 ड्रोन का मार गिराने का दावा भी किया है।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े जंग को साल भर से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन दोनों के बीच चल रही जंग वक्त के साथ और भीषण होती जा रही है। रूस ने जब यूक्रेन पर साल भर पहले हमला किया था तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि एक छोटा सा देश यूक्रेन उसके सामने इतने महीनों तक टिका रहेगा। लेकिन यूक्रेन न केवल रूस के सामने टिका है बल्कि उसे भरपूर जवाब भी दे रहा है। कीव के आसमान बीते दिनों रूस के मिसाइलों से ढहर उठे। लेकिन 30 मई का सवेरा मॉस्को के लिए राहत वाला तो बिल्कुल भी नहीं रहा। यूक्रेन ने दो दर्जन से भी ज्यादा ड्रोन के जरिए मॉस्को पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि रूस की तरफ से इस हमले में मामूली क्षति का दावा किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Moscow Drone Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में ड्रोन से हमला, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान 

पुतिन के पैलेस तक पहुंचा एक ड्रोन 

रूस की राजधानी मॉस्को में एक साथ दो दर्जन से भी अधिक ड्रोन से हुए हमले ने अलग-अलग इलाकों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। रूस ने 13 ड्रोन का मार गिराने का दावा भी किया है। वहीं एक खबर ऐसी भी आई है कि यूक्रेन के ड्रोन में से एक पुतिन के पैलेस तक पहुंच चुका था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन के पैलेस से 10 किलोमीटर दूर ड्रोन को मार गिराया गया। पंतशीर एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को नष्ट किया। ड्रोन अटैक के बाद रूसी डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हो गया। एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल से ड्रोन गिराए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Russia ने दिन में कीव पर मिसाइलों से किया हमला

कीव पर रूसी हमला जारी 

 पिछले 24 घंटे में कीव पर रूस ने तीसरी बार हमला किया। आसमान में रूसी ड्रोन और भीषण विस्फोट की आवाजें सुनाई देती रहीं। कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कीव के हवाई क्षेत्र में हवाई रक्षा बलों ने 20 से अधिक शाहिद ड्रोन (ईरानी ड्रोन) को मार गिराया। यूक्रेन की वायुसेना ने बाद में कहा कि देश को विशेष कर कीव को निशाना बनाने वाले 31 में से 29 ड्रोन को मार गिराया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़